Japan Ye Do Sanketh Mile To Samajlo Ki Tumhara Pyar Tumhe Yaad Kar Raha Hai
कभी भूलकर भी तुम किसी अपने से मत लड़ना
अगर जीत भी गए तो हार जाओगे
निभाने का जज्बा अगर दोनों तरफ से हो
तो कोई भी रिश्ता नाकाम नही होता
सच बोलकर भले ही किसी का दिल तोड़ देना
मगर झूठ बोलकर किसी का भरोसा मत तोड़ना
वक़्त निकाला करो रिश्तों के लिए भी
नही तो वक़्त तुम्हारे बीच से रिश्ता निकाल देगा
भले ही तुम कितने भी अच्छे क्यों ना हो
मगर ये कभी नही होगा कि तुमसे सब खुश हों
जब ये दो संकेत मिलने लगें
तो समझलो की तुम्हें चाहने वाला
तुम्हें याद कर रहा है
पहला संकेत ये की तुम अपने काम मे व्यस्त हो
और अचानक से तुम्हें उसकी याद आ जाए
और दूसरा संकेत ये की तुम्हारे नज़र अंदाज़ करने के बाद भी
बार बार उसी शख्स का नाम किसी ना किसी ज़रिये
तुम्हारे सामने आता है